ट्रेड टैक्स तथा दुकानों मैं किराए वृद्धि को लेकर व्यापारियों ने फिर किया प्रदर्शन, होटल एसोसिएशन व तल्लीताल व्यापार मंडल ने भी दिया समर्थन

नैनीताल l ट्रेड टैक्स व दुकानों मैं किराया वृद्धि को लेकर मंगलवार को व्यापार मंडल मल्लीताल के व्यापारियों ने फिर प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक व्यापारियों का आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि किराया बढ़ाने से पहले पालिका द्वारा व्यापारियों की राय नहीं ली गई l मंगलवार को व्यापारियों ने श्री राम सेवक सभा के प्रांगण में एक बैठक की उसके बाद जुलूस की शक्ल में व्यापारी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व्यापारियों ने इस दौरान अपने प्रतिष्ठान भी 2 घंटे तक बंद रखें l मल्लीताल व्यापार मंडल के इस आंदोलन को होटल एसोसिएशन तथा तल्लीताल व्यापार मंडल ने भी पूरा समर्थन दे दिया है l प्रदर्शन करने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी महासचिव त्रिभुवन सिंह फर्त्याल होटल एसोसिएशन के सचिव वेद शाह होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश लाल शाह तल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव अमनदीप सिंह सिद्धार्थ क्षेत्रीय भारती अनिल ठाकुर विवेक वर्मा रईस खान कमलेश सहित दर्जनों व्यापारी शामिल थे l

Advertisement