बच्चा खोने से पर्यटक पिता का रो रो के बुरा हाल.. बच्चा मिलने पर पर्यटक ने दी नैनीताल पुलिस को दिल से दुआ…

नैनीताल l आज खुर्जा बुलंदशहर से नैनीताल घूमने आए पर्यटक का बच्चा भीड़ में अपने परिवार से बिछड़ गया जो काफी खोजने के बाद मिल नही पा रहा था ,चीता राणा द्वारा बच्चे को खोज उनके पिता को सकुशल सुपुर्द कर दिया बच्चा पाकर पिता भावुक हो गए और नैनीताल पुलिस को दिल से दुआएं दी l

Advertisement