टोल से बिना शुल्क दिए पर्यटकों ने कार भगाई कई राहगीर बाल-बाल बचे

नैनीताल। मल्लीताल बारापत्थर टोल पर बिना शुल्क दिए कार भगा लेना पर्यटक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सोमवार को हरियाणा नंबर की कार एचआर 80 डी 7061 से कालाढूंगी रोड से नैनीताल को आ रहे थे। वह दोपहर में मल्लीताल बारापत्थर क्षेत्र टोल पर पहुंचे। टोल में कर्मचारियों ने पर्यटकों का वाहन रोक पर्ची काटी। इस दौरान टोल शुल्क लेने को लेकर पर्यटक कर्मचारियों से भिड़ गए। जब कर्मचारियों ने शुल्क देने की बात कही तो वह कार लेकर नैनीताल की ओर भाग निकले। इस दौरान कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित कर खुद कार का पीछा किया। इस दौरान तेज रफ्तार में कार चलाकर पर्यटकों ने कई राहगीरों को डरा दिया। इस दौरान एक वाहन में भी उनकी कार टकराई। जिसके बाद पुलिस ने पर्यटकों की कार पुराना घोड़ा स्टैंड पर रोक दी। इस दौरान कार में सवार पर्यटकों को पुलिस कोतवाली ले आई। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि मामले में हरियाणा निवासी कार चालक राहुल व हरीश चौधरी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एस.एस. स्नूकर क्लब नैनीताल में संपन्न स्नूकर चैंपियनशिप, फै़ज़ सिद्दीकी बने विजेता

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement