लोक नृत्य में पर्यटकों ने लगाए ठुमके

नैनीताल l पंत पार्क नैनीताल में सायं झीले के किनारे पर्यटकों के मनोरंजन के लिए संस्कृति विभाग कुमाऊं मंडल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही पर्यटकों ने जमकर ठुमके लगाए l
शनिवार को केएमवीएन की ओर से पंत पार्क में लोकगीत और और लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई l जिसमें स्थानीय कलाकारों ने नृत्य और कुमाऊनी गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी l केएमवीएन की क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी मीरा आर्या, ने बताया कि प्रत्येक शनिवार ओर रविवार को उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पंत पार्क में सायं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे है l जिसमें स्थानीय कलाकार गौरव, काव्यांश, सचिन पंकज आर्य , निकिता तिवारी, गुंजन बिष्ट, ज्योति, अंजली, व पवन कुमार की ओर से नृत्य और शुभम , मोनिका, गौरव, पूजा की ओर से संगीत प्रस्तुत कर पर्यटकों का मनोरंज किया जा रहा है l
















