होली पर पर्यटकों ने भी जमकर उड़ाया गुलाल
नैनीताल सरोवर नगरी पहुंचे पर्यटकों ने जमकर होली अबीर गुलाल उड़ाया l नगर में सुबह 8:00 से होलियार एकत्र होने लगे थे l लोगों ने घर-घर जाकर अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी l होली पर नगर में पर्यटकों की काफी भीड़ थी l पर्यटकों ने जमकर होली खेली तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी l बाजारों में भी खूब होली खेली गई l माल रोड में जगह-जगह पर लोग होली खेलते दिखाई दिए l लगातार वाहनों के आवागमन से होली खेल रहे लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी l पर्यटकों ने होटल में भी होली खेल कर जमकर गुलाल उड़ाया l यहां पहुंचे विदेशी महिला पर्यटक ने भी स्थानीय लोगों के साथ होली खेल जमकर होली की l दोपहर 1:00 बजे तक लोग होली खेलते नजर आए l
Advertisement
Advertisement