मॉलरोड पर गाली गलौच करना पर्यटक को पड़ा भारी
नैनीताल। नैनीताल की मॉलरोड पर दिल्ली के एक पर्यटक को फोन पर गाली गलौच कर बात करना महंगा पड़ गया। पर्यटक को टोकने पर पुलिस से अभद्रता की तो पुलिस ने पर्यटक के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दी। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम दिल्ली का एक पर्यटक अजय कुमार मॉलरोड पर टहलते हुए फोन पर अपने दोस्त से बात कर रहा था। इस दौरान वह जोर – जोर से गाली दे रहा था जिससे आते जाते लोगों ने आपत्ती जताई, लेकिन वह नहीं माना। यह देख वहां तैनात एएसआई सुनील कुमार ने भी पर्यटक को टोककर सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौच न करने की सलाह दी। लेकिन पर्यटक अभद्रता पर उतर आया। एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि पर्यटक का मेडिकल कराया गया जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। बताया कि दिल्ली निवासी अजय कुमार के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।
Advertisement
Advertisement