फर्जी गाइड पर्यटकों को घरों में कमरे उपलब्ध करा रहे, पर्यटन विभाग पुलिस व पालिका के साथ मिलकर करेगा कार्रवाई

नैनीताल। नगर में कुछ लोग फर्जी गाइड बनकर पर्यटकों को सस्ते दामों में पर्यटकों को कमरा उपलब्ध कराने का लालच दे रहे हैं। साथ ही होटलों के नाम पर घरों में बनाए कमरों को किराए में लगा रहे हैं। जिससे होटल कारोबारियों के साथ सरकार को भी घाटा हो रहा है। लेकिन एसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बता दें कि नैनीताल में बीते कुछ समय से पर्यटकों की आवक बढ़ी है। जिसके साथ ही पर्यटन गतिविधयां बढ़ी हैं। पर्यटन गतिविधियों को बढ़ता देख शहर में 100 से ज्यादा अवैध गाइड भी घूम रहे हैं। जो शाम होते ही तल्लीताल डांठ, मॉलरोड और पंत पार्क में घूमते नजर आते हैं। फर्जी गाइड पर्यटकों को सस्ते होटलों का लालच देकर उनको अपने घरों में बने कमरों में ले जा रहे हैं। जिससे होटल स्वामियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। लेकिन रोजाना चौराहों पर फर्जी गाइडों के खुलेआम काम करने के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। क्रिसमस, थर्टीफस्ट व नववर्ष में पर्यटकों की भारी आमद की संभावना जताते हुए शहर के पर्यटन कारोबारियों ने फर्जी गाइडों व घरों के कमरे पर्यटकों को किराए में देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि फर्जी तरीके से गाइड का काम करने वालों व घरों में अवैध रूप से पर्यटकों को किराए में ठहराने वालों के खिलाफ पालिका व पुलिस की टीम के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा

Advertisement