ज़िले में पर्यटन विभाग 26 जनवरी 2025 से सात दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स शुरू

नैनीताल l ज़िले में पर्यटन विभाग 26 जनवरी 2025 से सात दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स चला रहा है।जिसमे सौड़, पंगोट, बगड़ एवं घुगुखाम के 10 प्रतिभागियों बच्चो ने भाग लिया।प्रतिभागी बच्चो में 2 बालिका एवं 8 बालक शामिल हैं। ज़िला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि इन प्रतिभागियों को ट्रेनर्स द्वारा रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, जुम्मारिंग, रिवर क्रासिंग, नॉट प्रैक्टिस,ट्रैकिंग, टैंट पेइचिंग, करवाई जाएगी अथवा साहसिक खेलो का सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में इस्तेमाल उपकरण आधुनिक एवं सहज़ है।इससे इन्हें रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे।
Advertisement

Advertisement