सेल्फ रिलायंस इनशियेटिव संस्था के तत्वावधान में वुडलैंड स्कूल कमलुवागांजा ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया

नैनीताल l सेल्फ रिलायंस इनशियेटिव संस्था के तत्वावधान में वुडलैंड स्कूल कमलुवागांजा ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम वुडलैंड स्कूल कमलुवागांजा में हुआ! जिसमें सेल्फ रिलायंस इनशियेटिव की संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी के साथ मिथुन जायसवाल, स्कूल प्रबंधक रंजना धामी, प्रिसिंपल मनप्रीत कौर व स्कूल की शिक्षिकाओं और स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। पौधारोपण के प्रति बच्चों में जबरदस्त जोश देखा गया।
कुछ बच्चे तो घर से पौधे लेकर आए थे।
सभी ने मिलकर आंवला बेलपत्र, कनेर, गुलमोहर, जामुन आदि विभिन्न प्रकार लगभग पच्चीस बड़े होने वाले पौधों का पौधारोपण किया। व लगभग पच्चीस पौधे गमलों में उगने वाले लगाए। सभी ने प्रकृति के खुशहाल होने की प्रार्थना की!

Advertisement








Advertisement