मंगल पड़ाव से रोडवेज तक की दुकानों को 23 अगस्त तक खाली करने के आदेश के खिलाफ आज व्यापारियों ने सड़को पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया!

हल्द्वानी l मंगल पड़ाव से रोडवेज तक की दुकानों को 23 अगस्त तक दुकानें खाली करने के आदेश के खिलाफ आज व्यापारियों ने सड़को पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया!
नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा आज शहर में मुनादी करा कर 23 अगस्त तक प्रभावित दुकानदारो से दुकाने खाली करने का आदेश जारी किया जिसके बाद प्रभावित दूकानदारों ने देवभूमि व्यापार मंडल,प्रांतीय व्यापार मंडल, प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के नेत्रत्व में मंगल पड़ाव से नगर निगम तक जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया! व्यापारी नेताओं का कहना था कि प्रभावित दुकानदार पिछले 60 से 70 वर्षों से उक्त स्थान पर व्यापार कर अपने परिवार की आजीविका चला रहे हैं प्रशासन अब बीच सड़क से दोनों तरफ 12-12 मीटर जगह खाली करना चाहता है जिसे नगर के 101 दुकानदार प्रभावित होंगे और प्रभावितो के लिए अपने परिवार व बच्चों का भरण पोषण करना बहुत मुश्किल हो जाएगा! व्यापारी नेताओं ने प्रशासन से पुर्नजोर मांग की है कि सर्वप्रथम इन प्रभावित व्यापारियों को अपना व्यापार कारोबार करने के लिए जगह का आवंटन किया जाए और तत्पचात उन्हें विश्वास में लेकर ही अग्रिम कार्यवाई की जाए, देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्डा,महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल,प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली,युवा व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष मुकेश ढींगरा,प्रेम चौधरी,मनीष वर्मा प्रांतीय व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा,महामंत्री मनोज जयसवाल प्रांत नगर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल प्रदेश सचिव वीरेंद्र गुप्ता,अतुल गुप्ता,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुँवर धर्मवीर,संजीव आनंद,पंकज कंसल,इंद्रजीत सिंह अरोरा,सत्येन्द्र अरोरा,अखिलेश कांडपाल,कनिष्क ढींगरा,विनय विरवानी,विकास ढींगरा,शरद,अनीस अहमद प्रभावित दुकानदार कारोबारी आदी शामिल रहे!

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement