10 दिवसीय मीनू कैंप के पाँचवे दिन आज एनसीसी कैडेट्स द्वारा आज कारगिल विजय दिवस, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली व सेलिंग तथा नौका चालन किया गया।

नैनीताल l 10 दिवसीय मीनू कैंप के पाँचवे दिन आज एनसीसी कैडेट्स द्वारा आज कारगिल विजय दिवस, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली व सेलिंग तथा नौका चालन किया गया।
कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्रविजय नेगी ने बताया कि कारगिल विजय दिवस सिर्फ़ एक सैन्य जीत का स्मरणोत्सव नहीं है। यह उन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करने का दिन है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उनका साहस और दृढ़ संकल्प पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। यह भारत की अपनी क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का भी दिन है।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कैडेट्स द्वारा व्हेलर वोट संचालन भी किया गया साथ ही सेलिंग अभियान को भी जारी रखा गया। आज पाँचवे दिन तक कुल 143 किलोमीटर सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए गए हैं।
इस अवसर भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव, कौशिश मौर्य, मुकेश आर्य, राजेश गुर्जर, कर्मबीर, रवींद्र गिरी, मंजीत उपास्थित थे।
इसके अतिरिक्त तोप बहादुर, गोपाल सिंह बिष्ट, सोविन, दीपक, शेरसिंह, विजय नयाल, संजय, रोहित, कमलेश जोशी, कमलेश, रतन राणा, उमेश, हिमांशु द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर सीनियर कैडेट कैप्टेन शुभम् सिंह, कैडेट कैप्टेन प्रियांशी, कैडेट कैप्टेन तन्य, कैडेट कैप्टेन आशीष, लवली, अर्चना, साक्षी सहित अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रस्तावित रई झील यक्षवती नदी के आस पास पास कुढा ना फेंके
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement