डी एस बी परिसर में आज उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया गया तथा

नैनीताल l डी एस बी परिसर में आज उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया गया तथा इस प्रतियोगिता में वीडियो मेकिंग , ,क्विज ,डिबेट , एकल गायन , एकल नृत्य तथा समूह नृत्य ,स्केचिंग , क्राफ्ट, फूड प्रोडक्ट पर प्रतियोगिता संपन्न हुई । कुलपति कुमाऊं विश्वविधालय फेलो ऑफ नेशनल प्रो दिवान एस रावत ने सभी प्रतियोगिता का निरीक्षण किया तथा सभी विद्यार्थियों को शुभ कामनाएं दी । उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा सचिव डॉ रंजीत सिंह के निर्देशों पर रजत जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन तथा कॉफी टेबल बुक बनाई जा रही है तथा उच्च शिक्षा के इतिहास पर भी प्रदर्शनी आयोजित होगी । इसके लिया प्रोफेसर वीणा पांडे , प्रोफेसर रितेश साह , प्रोफेसर ललित तिवारी को सहयोजक बनाया गया है । आज कुमाऊं विश्वविधालय के प्रतिभागी जो राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे उनका चयन किया गया । जिसमें डिबेट में अर्णव त्रिपाठी , नकुल साह देव , क्विज में नंदिनी जोशी , वंशिका आर्य ,नकुल साह देव , वीडियो मेकिंग में सौरभ यादव, एकल नृत्य में भावेश विश्वकर्मा , ग्रुप नृत्य में एन सी सी ग्रुप , क्राफ्ट में प्रिंसी वर्मा , स्केचिंग में सहज गिल , मिलेट रेसिपी में आद्या, रिया निकिता ,कंचन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ये अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे । समन्वयक प्रोफेसर ललित तिवारी ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए । आज की प्रतियोगिता में प्रोफेसर सुषमा टम्टा ,प्रूफ नीलू , प्रोफेसर छवि ,प्रोफ जी आर तिवारी ,डॉ पूनम बिष्ट ,डॉ दीपिका पंत , डॉ प्रभा पंत , दे हिमानी कार्की ,डॉ किरण तिवारी ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ अशोक कुमार ,डॉ रवि जोशी ,डॉ अलंकार ,डॉ संध्या , डी एस बिष्ट आदि ने सहयोग किया । 29, अक्टूबर को डी एस बी परिसर में कुमाऊं विश्वविधालय से संबद्ध महाविद्यालयों की प्रतिभागियों का चयन होगा ।

Advertisement