हरियाली एवं प्रकृति संरक्षण में मानव की भागीदारी हेतु डीएसबी परिसर में आज हरेले पर्व सप्ताह में आज तुलसी का पौधारोपण किया गया

नैनीताल l हरियाली एवं प्रकृति संरक्षण में मानव की भागीदारी हेतु डीएसबी परिसर में आज हरेले पर्व सप्ताह में आज तुलसी का पौधारोपण किया गया । तुलसी जिससे ओसीमम संकटिम कहते है भारतीय संस्कृति का प्रतीक जिसके गुणों का उल्लेख वेदों में भी मिलता है विटामिन सी तथा जिंक से भरपूर है इसमें एंटी बैक्टिरियल ,एंटीवायरल ,एंटी फंगल गुण भी है । तुलसी को हरिप्रिया , विष्णुप्रिय ,वृंदा ,श्यामा भी कहते है । इसकी चाय भी प्रसिद्ध है ।विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा वनस्पति विज्ञान विभाग में तुलसी पौधो का रोपण किया गया । कार्यक्रम में डीन एग्रीकल्चर प्रॉफ जीत राम , विभागाध्यक्ष प्रॉफ सुरेंद्र सिंह बर्गली , प्रॉफ नीलू लोधियाल ,प्रॉफ सुषमा टम्टा ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हिमानी कार्की कार्की ,खीमराज ,जगदीश पपने , ,गोपाल बिष्ट , लीला सहित एम एस सी तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।इससे पूर्व कुलपति प्रॉफ दीवान सिंह रावत को तुलसी का पौधा भेट किया गया ।इस दौरान कुलसचिव प्रॉफ अतुल जोशी ,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रॉफ संजय पंत , निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रॉफ ललित तिवारी, इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल निदेशक प्रॉफ आशीष तिवारी ,डॉक्टर पैनी जोशी शामिल रहे उन्होंने हरेले की बधाई भी दी । कार्यक्रम का संचालन निदेशक प्रॉफ ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर सभी से अपील की गई कि एक पौधा धरती मा के नाम अवश्य लगाए।