भूमि संरक्षण वन विभाग नैनीताल के ओखलकांडा रेंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खनस्यू के संयुक्त तत्वाधीन में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से मुख्य बाजार खांश्यु में तिरंगा यात्रा निकाली गई
नैनीताल l भूमि संरक्षण वन विभाग नैनीताल के ओखलकांडा रेंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खनस्यू के संयुक्त तत्वाधीन में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से मुख्य बाजार खनस्यू में तिरंगा यात्रा निकाली गई इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी धीरज कुमार जोशी थाना अध्यक्ष रोहिताश सागर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री सुशीला जोशी द्वारा यात्रा का शुभारंभ किया गया l इस अवसर पर ग्राम प्रधान साल राजीव कुमार ग्राम प्रधान खांश्यु श्रीमती कमल भंडारी ने प्रतिभाग किया तथा वन विभाग के वन दरोगा सुनील कुमार वन दरोगा श्री हेमराज पटियाल वन दरोगा चंद्रशेखर भट्ट वन आरक्षी बालम सिंह शाही वन आरक्षी खीमचंद्र भट्ट तेजराम चंद्रशेखर मोहन चंद्र सतीश चंद्र सुरेश चंद्र तथा थाना खनस्यू के समस्त स्टाफ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।