तल्ला बगड़ क्षेत्र के तोला गांव में देर शाम खेत में गई युवती पर बाघ ने किया हमला वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

नैनीताल। तल्ला बगड़ क्षेत्र के तोला गांव में देर शाम खेत में गई युवती पर बाघ ने किया हमला कर दिया l जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम युवती खेत में काम कर रही थी। घात लगाए गुलदार ने उसे पर हमला कर दिया l क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तल्ला बगड़ निवासी गोधन सिंह मेहरा की पुत्री सुमन मेहरा खेत में काम करने गई थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उसके ऊपर हमला कर दिया। सुमन की आवाज सुनकर घर वाले खेत पर पहुंचे लेकिन सुमन का पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी और उसके बाद काफी खोजबीन करी। वन विभाग की टीम मौके पर सर्च अभियान कर रही है। गांव के लोग मशाल जलाकर उसकी खोजबीन कर रहे हैं l

Advertisement
Ad Ad
Advertisement