तीन नई फिल्मों में नजर आएंगे सिने कलाकार हेमंत

नैनीताल। कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से ज्यादा संस्कार की जरूरत है। जब यह सोच हमारे अंदर आ जाएगी तो खुद ब खुद हमारी कला और संस्कृति देश दुनिया देखेगी। यह बात हिंदी सिनेमा की कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता हेमंत पांडे ने कही। सूखाताल स्थित टीआरसी में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखंड के कई युवा कलाकार आज बड़ी बड़ी फिल्मों में काम कर रहे है यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा हमे अपनी कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने के सरकार से ज्यादा संस्कार पर निर्भर है। जब यह सोच हमारे अंदर आ जाएगी तो खुद ब खुद हमारी कला और संस्कृति देश दुनिया देखेगी।
नैनीताल पहुंचे हेमंत पांडे ने कहा जल्द ही उत्तराखंड की वादियों में मशहूर शिकारी व पूर्व शिक्षक लखपत सिंह और उनके जीवन पर आधारित है जिसमें उनके द्वारा स्कूली बच्चों को किस तरह बाघ के आतंक से बचाया उसे पर शूटिंग की जाएगी।इस दौरान हेमंत ने कहा उत्तराखंड के युवाओं में अभिनय को लेकर काफी प्रतिभा है आज मुंबई जैसे बड़े महानगर में उत्तराखंड के युवा बेहतर काम कर रहे हैं जल्द ही उनकी तीन नई बॉलीवुड फिल्म होंटेड-2, वेलकम -3 आने वाली है। जो रोमांच के साथ-साथ कॉमेडी से भरपूर है जिसे दर्शक को पसंद करेंगे।

Advertisement