एन के आर्य स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में तीन मुकाबले खेले गए

नैनीताल l डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 के तीन लीग मुक़ाबले खेले गए । पहला मैच नैनीताल जू एवं सिटी इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें नैनीताल जू ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच करेलीखेत सुपर किंग एवं मेहरोड़ा इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें मेहरोड़ा इलेवन ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच एफसीसी नैनीताल एवं स्नो वॉरियर के मध्य खेला गया जिसमें स्नो वॉरियर ने जीत दर्ज की। आयोजक सचिव मोहित आर्या ने बताया कि प्रतियोगिता का लाइव स्कोर ऑनलाइन क्रिक हिरोज में देखा जा सकता है। निर्णायक सौरव रावत, वीरेंद्र बिष्ट, प्रमोद कुमार, संजय बर्गली, हरीश आर्या, मोहित रौतेला रहे। संचालन अभिषेक आर्या ने किया। स्कोरर मोहित बिष्ट रहे। इस दौरान हरीश राणा मोहित शाह, मुकेश कुमार, पंकज मेहता उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा वर्ष 2025 की सम-सेमेस्टर परीक्षाओं के विभिन्न स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम 03 जुलाई 2025 को घोषित कर दिए गए हैं।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement