एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 में प्रतियोगिता के तीन लीग मुक़ाबले खेले गए

नैनीताल l डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 में प्रतियोगिता के तीन लीग मुक़ाबले खेले गए ।

Advertisement

पहला मुकाबला नो नेम एवं रोहिणी इलेवन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नो नेम ने 98 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में रोहिणी 11 ने चार विकेट खोकर जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला नैंसी स्ट्राइकर एवं एजुकेशन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नैंसी स्ट्राइकर ने 119 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में एजुकेशन की टीम ने 5 विकेट होकर लक्ष्य हासिल किया।
तीसरा मुकाबला स्पाईकर एवं आरबीएस के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीएस ने 114 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में स्पाईकर ने 2 विकेट शेष रहते मैच में जीत दर्ज की।
निर्णायक सौरभ रावत, शनि शाह, तरुण नेगी अनुज साह, सतेंद्र नेगी, बृजेश बिष्ट रहे। संचालन अभिषेक आर्या ने किया। स्कोरर मोहित बिष्ट रहे।
इस दौरान आयोजक हरीश राणा, मोहित शाह, कैलाश आर्या उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement