बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मोहन लाल शाह बालिका विद्या मंदिर की तीन छात्राओं ने मेडल जीते
Advertisement
नैनीताल l 25 से 27 अक्टूबर पिथौरागढ़ स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में नैनीताल की मोहन लाल शाह बालिका विद्या मंदिर की बॉक्सर हिमानी ने 44 से 46 किलोग्राम में सिल्वर मेडल एवं आकांक्षा आर्या ने 46 48 में ब्रांच अंकित गढ़िया ने 51 से 54 किलोग्राम में वेट में ब्रांच मेडल प्राप्त किया l विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री नीति व्यास बच्चों की खेल शिक्षिका श्रीमती पुष्पा दर्मवाल विद्यालय के प्रबंधक विनय शाह और समस्त विद्यालय परिवार और खेल प्रेमियों ने इन सभी बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की की है l
Advertisement
Advertisement