विश्वाकुलम के तीन बच्चों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश बृजेश, कार्तिक व हर्षित को मिली सफलता

नैनीताल l विश्वकुलम दि ग्लोबल स्कूल मेहरागाऊं, भीमताल के तीन विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रवेश पा लिया है। प्रवेश पाने वाले छात्रों में बृजेश जोशी, कार्तिक चंद्रा व हर्षित मेहरा के नाम शामिल हैं। विद्यालय प्रबंधक दिनेश चंद्र पांडे ने बताया कि तीनों छात्रों समेत विद्यालय के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। पूर्व में भी कई छात्र सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश पाने में सफल हुए हैं, जबकि देश के कई अन्य विद्यालयों में भी इस विद्यालय के छात्र प्रवेश पाकर अपना भविष्य संवार रहे हैं। विश्वकुलम विद्यालय की यह उपलब्धि पिछले कुछ वर्षों की है। कुछ वर्ष पूर्व ही विद्यालय की स्थापना की और बच्चों का भविष्य संवारने का जो बीड़ा उठाया था, उसमें अभी तक सफल रहा है। प्रबंधक दिनेश चंद्र पांडे ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में हर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिसके चलते विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने विद्यालय की प्रगति का श्रेय शिक्षकों को दिया है। इधर बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों ने शुभकामना व्यक्त की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम स्थापना दिवस की तैयारी शुरू जिलाधिकारी वंदना ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जिलाधिकारी ने मेले को शांति एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने हेतु तैनात विभागीय अधिकारियों को दिया मेले का दायित्व,कैंचीधाम तक श्रद्धालु दर्शन हेतु जाएंगे शटल सेवा के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से, इस बार सभी शार्ट कट मार्ग( छोटे रास्ता) रहेंगे बंद, नैनीताल-भीमताल- भवाली और कैंची धाम तक सड़क मार्ग में किसी भी प्रकार के भंडारे,फ़ूड वैन और ठेले वाले रहेंगे पूरी तरह से बंद, हल्द्वानी, भीमताल, नैनीबैंड, भवाली, नैनीताल और गरमपानी से चलेगी शटल सेवाभवाली से आगे प्रतिबंधित रहेंगे दो पहिया वाहन, शटल सेवा के माध्यम से ही जाएंगे, बुजुर्ग,बीमार एवं दिव्यांग के लिए लगाई जाएंगी दो अतिरिक्त शटल सेवा जो उन्हें मंदिर के गेट तक पंहुचाएंगी व लाऐंगी 12 जून तक सभी तैयारियों पूर्ण करलें अधिकारी
Ad Ad Ad
Advertisement