जंगल में आग लगाने वाले जाएंगे जेल, सूचना देने वालों को 20 हजार इनाम, वनाग्नि से जंगलों की सुरक्षा के लिए वन विभाग है तैयार – डीएफओ

नैनीताल। नैनीताल डिविजन के जंगल को फायर सीजन में वनाग्नि से बचाने के लिए विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। डीएफओ ने जंगलों को आग से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। साथ ही कहा कि जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही सूचना देने वालों को 20 हजार नकद इनाम दिया जाएगा। बुधवार को डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि इस बीच बारिश नहीं होने के चलते जंगलों के अंदर मृदा में आद्रता कम हो गई है। जिसके चलते इस वर्ष जंगलों में आग लगने की संभावना ज्यादा है। जिसको लेकर विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि सामान्यत: 15 फरवरी तक कंट्रोल बर्निंग का कार्य किया जाता है। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए पूरे फरवरी में कंट्रोल बर्निंग की जाएगी। जिसके बाद 15 जून तक वन विभाग जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने का कार्य करेगा। जिसके लिए वन विभाग की नैनीताल डिविजन में मौजूद 70 क्रू स्टेशन में विभागीय कर्मचारियों के साथ 270 फायर वाचर तैनात करेगा। बताया कि जंगलों को आग से बचाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। बताया कि डिविजन में संवेदनशील क्षेत्र में विशेष ध्यान देने के लिए क्वीक रिसपांंस टीम बनाई गई हैं। साथ ही क्षेत्रों में लोगों की जागरूकता के लिए साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। फायर सीजन में वन विभाग की टीम हर जगह मौजूद रहेगी। ताकि आग की घटना पर तुरंत आग को बुझाकर जंगल में फैलने से रोका जा सके। बताया कि आग लगाने वालों पर इस वर्ष कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आग लगाने वालों की सूचना देने पर 20 हजार नकद इनाम दिया जाएगा। बताया कि डिविजन में साढ़े चार सौ किलोमीटर लंबी फायर लाईन में 10 हजार पेड़ाें का भी छपान किया गया है। वन निगम की ओर से जिनका पातन किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम के नवनियुक्त महासंघ की कार्यकारिणी ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर व महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल को पौधे के साथ ज्ञापन दिया
Advertisement