इस वर्ष रामलीला 22 सितंबर से शुरू होगी

नैनीताल की प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा इस वर्ष श्री राम लीला महोत्सव का आयोजन 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित करेगी । 1918 में स्थापित श्री राम सेवक सभा लगातार श्री रामलीला का मंचन करती आ रही है जिसमें बाल कलाकार के साथ वरिष्ठ कलाकार भी भूमिका निभाते है । 2025 हेतु महोत्सव को सफल करने के लिया सभा भवन में तालीम शुरू करदी गई है । रंगकर्मी मिथिलेश पांडे ,अजय कुमार ,सतीश पांडे तथा गिरीश भट्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बाल कलाकार तालीम में भाग ले रहे है ।प्रभु श्री राम की कलाओं को प्रदर्शित करने के लिया बाल कलाकारों में बालिकाओं की संख्या 90 प्रतिशत है । बाल कलाकारों के अभ्यास के बाद पात्रों का चयन किया जाएगा । अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि प्रतिदिन तालीम 6 से 8 सायं तक आयोजित की जा रही है । बाल कलाकार लगन, मेहनत से अभ्यास कर रहे है तथा रंग कर्मियों द्वारा भारतीय संस्कृति के परिचायक श्री राम की लीला के भव्य मंचन हेतु तालीम की जा रही है । रामलीला को इन शब्दों में समाहित किया गया है आदौ राम तपोवनादि गमनं, हत्वा मृगं कांचनम्। वैदेहीहरणं जटायुमरणं, सुग्रीवसंभाषणम्।। बालीनिर्दलनं समुद्रतरणं, लंकापुरीदाहनम्। पश्चाद् रावण कुंभकर्ण हननम्, ऐतद्धि रामायणम्।। “राम का तपोवन में जाना, सोने के हिरण का वध, सीता का हरण, जटायु का मरना, सुग्रीव से मिलना, बाली का वध, समुद्र पार करना, लंका को जलाना, और फिर रावण और कुंभकर्ण का वध, ये ही रामायण अर्थात रामलीला है।”







