शमशान घाट की पेयजल लाइन के पाइप उड़ा ले गए चोर
नैनीताल l शहर के समीपवर्ती पाइंस स्थित शमशान घाट में पेयजल आपूर्ति को बिछाई गई लाइन से चोर पाइप ले उड़े। शमशान में पानी की आपूर्ति नहीं पहुंची तो शहरवासियों को इसकी खबर हुई। लोगों की ओर से तल्लीताल पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।
शहर निवासी पप्पन जोशी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व शमशान घाट में नहाने व पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की लाइन बिछाई गई थी। शनिवार को शवदाह करने पहुंचे शहरवासियों को पेयजल लाइन में पानी नहीं मिला तो उन्होंने जांच की। लाइन जांचने के दौरान सड़क के पास लाइन से कुछ पाइप गायब मिले। बताया कि पाइप चोरी होने से शवदाह को पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले को लेकर तल्लीताल पुलिस से शिकायत की गई है। एसओ मनोज नयाल ने बताया कि शिकायत पर मौका मुआयना किया गया है। लोगों से पूछताछ के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।















