युवक ने अपने ही गले की नस काटी हुआ फरार
नैनीताल। नैनीताल में एक युवक ने अपने ही गले की नस काट दी।नस काटकर युवक फरार हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जानकारी के मुताबिक हरियाणा बल्लमगढ़ निवासी 19 वर्षीय युवक अपने दोस्तों के साथ ठहरा हुआ था कि देर रात दोस्तों के साथ पार्टी में मयंक ने धारदार हथियार से अपने गले में कट लगा दी दोस्तों द्वारा तत्काल उसे बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। युवक का उपचार करने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो युवक मौके से ही फरार हो गया।एसआई हरीश सिंह ने बताया कि युवक से फोन पर बात कर बताया गया कि घरेलू दिक्कतों के चलते ऐसा करना पड़ा। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Advertisement