बल्दियाखान में शुरू हुआ पिरूल एकीकरण का कार्य

वनाग्नि को रोकने में मिलेगी मदद::::: सीडीओ

नैनीताल/ भीमताल:::::::: वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए प्रचुर मात्रा में बायोमास के रूप में उपलब्ध पिरूल ( छिड़ की पत्ती) एकत्रीकरण का कार्य स्वयं सहायता समूह बल्दियाखान द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि बल्दियाखान से पिरूल एकत्रीकरण का कार्य शुरू किया गया है। सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि समस्त स्वयं सहायता समूह के सहयोग से पिरूल संग्रहण का कार्य कराया जाय। इससे पर्यावरण स्वच्छ, लोगों की आर्थिकी सशक्त व पिरूल के साफ हो जाने से वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण व रोकथाम लगेगी।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की मंडल अध्यक्ष व भाजपा के निवर्तमान सभासद को पराजित किया

जनपद की स्वयं सहायता समूह द्वारा संग्रहित किये गए पिरूल को औद्योगिक विकास के लिये वन विभाग के माध्यम से फैक्टरी की मांग को पूरा किया जाएगा। इसके एवज में महिलाओं को रुपये 2 प्रति किलोग्राम की दर से मानदेय दिया जाएगा। सरकार द्वारा पिरूल से कोयला व बिजली बनाने के संयत्र स्थापित करने पर भी जोर दिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, टेंपो और ऑटो चालकों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक, साथ ही चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा भी वेंडी पब्लिक स्कूल में यातायात नियमों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर किया बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक
Advertisement