प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश के निर्देशानुसार श्रीमती सीमा डुंगराकोटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा पराविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत के सहयोग से अखिल भारतीय महिला आश्रम लक्ष्मण चौक कांवली रोड, देहरादून में विगत माह जून 2024 में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
सचिव महोदया द्वारा उपस्थित बच्चों को पॉश (posh) एक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया तथा उनकी पढ़ाई व करियर से संबंधित प्रश्नों को सुनकर बातचीत के माध्यम से समाधान किया।
सभी बालिकाओं को पढ़ाई के महत्व के बारे में समझाते हुए उन्हें मेहनत के साथ पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित कर उन्हें बताया गया कि पढ़ाई के माध्यम से वे अपने सभी सपनों और मंजिलों को पूरा कर सकते हैं। इसके पश्चात मा. उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार दिनांक 16 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित हरेला महोत्सव का समापन करते हुए उक्त आश्रम के प्रधान , सचिव एवं स्टाफ और छात्राओं के साथ सचिव महोदया द्वारा वृक्षारोपण कर आम, तेज पत्ता, जामुन, बेलपत्र आदि विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं औषधि पेड़ लगाए।
इस अवसर पर आश्रम की प्रधान श्रीमती सविता अग्रवाल, सचिव श्रीमती सुषमा अग्रवाल, सदस्य रितिका रस्तोगी के साथ ही प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कार्यशाला दूसरे दिन भी जारी
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement