राजकीय पेंशनर्स वेलफेयर संघ ने बुधवार को एक वृक्ष माँ के नाम के तहत निकटवर्ती आलूखेत भूस्खलन प्रभावित खूपी एवं आलूखेत क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान चलाया।

नैनीताल l राजकीय पेंशनर्स वेलफेयर संघ ने बुधवार को एक वृक्ष माँ के नाम के तहत निकटवर्ती आलूखेत भूस्खलन प्रभावित खूपी एवं आलूखेत क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष मंजू बिष्ट एवं सचिव बहादुर सिंह विष्ट के नेतृत्व में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र मैं विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे रोपित किये गये l इस अवसर पर जीसी उप्रेती तिलार सिह ललित पाण्डे लक्ष्मण नेगी, मुन्नी थापा, विनीला, प्रगति साह, सुनील साह, निर्मल पाण्डे, पान सिह, यशपाल योगेय साह, आदि शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement