नयना देवी मंदिर के समीपवर्ती नाले से झील में जा रहा सीवर का पानी

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में नयना देवी मंदिर के समीपवर्ती नाले से झील में भारी मात्रा में सीवर का पानी पहुंच रहा है। जिससे झील का पानी प्रदू​षित हो रहा है। वहीं लोग जल सस्थान पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि आए दिन नैनीताल में सीवल लाईन में लीकेज होने के चलते नैनीझील में सीवर का पानी समा रहा है। बीते दिनों ट्राली के समीप क्षतिग्रस्त लाइन के चलते झील में भारी मात्रा में सीवर पहुंच रहा था। विभाग की ओर से लाईन की मरम्मत करने के बाद समस्या का समाधान किया ही था कि अब मल्लीताल नयना देवी मंदिर के समीपवर्ती नाले से भारी मात्रा में सीवर की गंदगी झील में समा रही है। शुक्रवार को झील में सीवर समाता देख स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों ने भी विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। ईधर जल संस्थान के सहायक अ​भियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि टीम को मौके पर भेजकर लीकेज चैक कराया जा रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement