पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में माउंट कैलाश यात्रा दर्शन में जा रहे पांचवें दल के यात्रियों का कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने स्वागत किया ।

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में माउंट कैलाश यात्रा दर्शन में जा रहे पांचवें दल के यात्रियों का कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने स्वागत किया ।
दिनेश गुरुरानी ने कहा कि चार यात्रियों का यह दल कल प्रातः नैनी सैनी से गूंजी रवाना होगा उन्होंने कहा कि माउंट कैलाश के दर्शन कर चतुर्थ दल के यात्री कल वापस पिथौरागढ़ हेली से आएंगे।
यात्रियों का स्वागत करने वालों में वेद प्रकाश पदम सिंह सौरभ खोलिया गोपाल बिष्ट महेश कुमार राजेंद्र सिंह शेर सिंह दीपक हरसिहनरेंद्र थापा शामिल रहे।
[10/13, 17:18] Dinesh Gururani Ji: दिल्ली से दो यात्री तेलंगाना से एक यात्री व एक यात्री उत्तराखंड से हैं
Advertisement



Advertisement