गांव में आयोजित शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी तो ग्रामीणों ने किया शिविर का बहिष्कार
नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती भल्यूटी ग्राम पंचायत में जन समस्याएं सुनने के लिए शिविर में अधिकारियों के नहीं पहुंचने से लोगों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने शिविर का बहिष्कार कर प्रशासन से नाराजगी जताई है। वहीं अधिकारियों की ओर से गांव में दोबारा शिविर आयोजित करने की बात कही है। बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से नौ सितम्बर को एक पत्र जारी कर भल्यूटी क्षेत्र में जन समस्याओं के निस्तारण के लिए 20 सितंबर को भ्रमण व रात्रि विश्राम का आयोजन किया था। जिसके लिए उनकी ओर से एसडीएम समेत 13 विभागों के अधिकारियों के आने की सूची ग्रामीणों को भी दी थी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने अपनी तैयारियां की थी। वहीं गांव में हर विभाग के अधिकारियों के आने की खबर से लोग खुश थे। लेकिन शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारियों को देख ग्रामीण नाखुश दिखे। विभागीय अधिकारियों के नहीं आने पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विरोध जारी किया। साथ ही शिविर का बहिष्कार किया। जिसके चलते ग्रामीणों की समस्याएं विभागों तक नहीं जा सकी। ग्राम प्रधान रजनी रावत का कहना है कि गांव की बैठकों में अधिकारी नहीं पहुंचने से गांव की समस्या गांव में ही रह जाती है। कई दिनों से लोगों में आश थी कि कई विभाग के अधिकारी गनाव पहुंचेगे जिनको ग्रामीण अपनी समस्याएं गिना सकेंगे। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी शिविर में नहीं पहुंचे। विरोध जताने वालों में ग्राम प्रधान सडियाताल हरगोविंद सिंह, डिम्पी वर्मा, लता साह, राम प्रसाद आर्य, अंकुर बोहरा, दिनेश गुरुरानी व लता साह मौजूद थे।