उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा प्रदेशभर में युवाओं, महिलाओं, कृषकों, उद्यमियों सहित अनेक योजनाओं में प्रमुखता से ऋण प्रदान करते हुए सरकार की वित्तीय समावेशन की अवधारणा को मूर्त रूप देने में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है

नैनीताल l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा प्रदेशभर में युवाओं, महिलाओं, कृषकों, उद्यमियों सहित अनेक योजनाओं में प्रमुखता से ऋण प्रदान करते हुए सरकार की वित्तीय समावेशन की अवधारणा को मूर्त रूप देने में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है। बैंक की तल्ली बमौरी शाखा द्वारा ओखलकांडा विकास खंड के दूरस्थ गांव हरीशताल में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना में लाभार्थी के डी रूवाली को होटल/मोटेल निर्माण हेतु वित्तीय सेवा उपलब्ध कराई गई है। आज बैंक के सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा एवं तल्ली बमौरी शाखा के प्रबंधक दीपक पांडे द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर होटल का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा उपस्थित रहे। उनके द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं से स्वयं का उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार से स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्राकृतिक सुंदरता से आच्छादित इस क्षेत्र में भविष्य में पर्यटन की व्यापक संभावनाएं है ।गौरतलब है कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्राथमिकता के साथ वित्त पोषण कर रहा है। इसके अतिरिक्त सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। उस अवसर पर बी डी नैनवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement