राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 470 वे दिन भी जारी रहा

लोहाघाट l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 470 वे दिन भी जारी रहा। अभियान के 470वे दिन पर्यटक आवास गृह लोहाघाट में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत आवास गृह परिसर में आवास गृह के कर्मचारियों के साथ पौधारोपण किया गया। दिनेश गुरुरानी ने कहा उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम में आवास गृह के प्रबंधक हरीश पुनेठा, विकास थापा, विनीत कुमार ,भूपेंद्र सिंह आशु शामिल रहे।
Advertisement









