राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 452 वें दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 452 वें दिन भी जारी रहा।
अभियान के 452 वें दिन डीडीहाट में अपने पिताजी स्वर्गीय तारादत्त गुरु रानी की स्मृति में नित्य की भांति।। स्मृति पौध ।।लगाया ।उन्होंने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान राज्य में एक नजीर बन रहा है। जिससे लोग जुड़ते हुए पौधा रोपण कर रहे हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा पिथौरागढ़ से बद्रीनाथ जा रहे मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत जा रहे यात्रियों को पौधे दिए गए थे। यात्रियों द्वारा उन्हें चौकोड़ी बागेश्वर जोशीमठ बद्रीनाथ व बैजनाथ में रोपित किया गया। वहीं आदि कैलाश यात्रियों द्वारा चौकड़ी अल्मोड़ा व भीमताल में पौधों का रोपण किया गया। गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।
Advertisement