राज्य निर्माण सेनानी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान आज 562 वें दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l राज्य निर्माण सेनानी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 562 वें दिन भी जारी रहा। पौधारोपण अभियान के 562वे दिन डीडीहाट स्थित ब्योम बारात घर में डीडीहाट निवासी मनोहर लाल व सरस्वती देवी की पुत्री डिंमपी ने पौधा रोपण अभियान से जुड़ते हुए परिणय सूत्र में बधने से पूर्व एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। मनोहर लाल व सरस्वती देवी ने कहा कि अब वह इस पौधे की रक्षा एक सदस्य के रूप में करेंगे। बारातियों ने पौधारोपण अभियान की सराहना की। समाजसेवी दीवानी राम ने कहा कि पौधारोपण अभियान से जुड़ना प्रकृति की सच्चीसेवा है। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह चूफाल, बबलू शाह सहित बाराती उपस्थित रहे।