राज्य निर्माण सेनानी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 565वे दिन भी जारी रहा।
नैनीताल l राज्य निर्माण सेनानी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 565वे दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान के 565वे दिन डीडीहाट में जी आई सी खेल परिसर में पौधारोपण किया गया।
पूर्व में डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन और शिक्षक एकादश के बीच में चैरिटी क्रिकेट मैच हुआ जिसमें डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम विजई रही। दोनों टीमों में चले मैच के तहत 15000 की धनराशि डीडीहाट के पनथयाली सौकयूडा निवासी चंदन राम के पुत्र दक्ष के स्वास्थ्य के लिए दिए गए।
दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।











