राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 471वे दिन भी जारी रहा

राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 471वे दिन भी जारी रहा। पौधारोपण अभियान के 471वे दिन पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में अपने पिताजी स्वर्गीय तारादत्त गुरुरानी की स्मृति में स्मृति पौध लगाया। दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।इस अवसर पर उमेश कापड़ी , गोबिंद कापड़ी मन्दिर के पुजारी ओली उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में आयोजित होने वाली आल इंडिया एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर राज्य और जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ खेल विभाग के लोगों ने बैठक की।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement