राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान आज 544वे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 544वे दिन भी जारी रहा। पौधारोपण अभियान के 544वेदिन डीडीहाट के जीआईसी खेल मैदान में चल रहे डीडीहाट प्रीमियर लीग में उद्घाटन के अवसर पर राज्य मंत्री हेमराज बजरंगी ने पौधारोपण अभियान से जुडते हुए स्वर्गीय माधव सिंह जंगपांगी अटल आदर्श राजकीय इंटर कालेज डीडीहाट परिसर में पौधारोपण किया। हेमराज बजरंगी ने कहां की पौधारोपण अभियान से वह जुड़ रहे हैं वह अन्य को भी पौधारोपण से जुड़ने को प्रेरित करेंगे।उन्होंने दिनेश गुरु रानी द्वारा चलाए गए पौधारोपण अभियान की सराहना की और कहा कि यह भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।क्षेत्र प्रमुख गुड्डू धामी ने कहा पौधारोपण पुण्य कार्य है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कमला चूफाल जिला पंचायत सदस्य संदीप बोरा गोलू पाठक दीपक चूफाल डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह प्रदीप कन्याल दान सिंह कन्याल सहित क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।









