राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 451 वे दिन भी जारी रहा

राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 451 वे दिन भी जारी रहा। अभियान के 451 वे दिन पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में अपने पिताजी स्वर्गीय तारादत्त गुरु रानी की स्मृति में नित्य की भांति।।स्मृति पौध ।।लगाया। वही उनके द्वारा मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बद्रीनाथ की यात्रा में गए यात्रियों को दिए गए पौधे यात्रियों ने चौकड़ी बागेश्वर जोशीमठ बद्रीनाथ व बैजनाथ में रोपित किये। गुरु रानी द्वारा जहां आदि कैलाश यात्रियों को पौधे रोपित करने के लिए दिए जा रहे हैं वहीं तीर्थ यात्रियों को भी पौधारोपण की मुहिम से जोड़ा जा रहा है।

Advertisement