राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी का राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 473वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी का राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 473वे दिन भी जारी रहा। पौधारोपण अभियान के 473 वे दिन पलेटा के धूसाखान शिव मंदिर परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत अपने पिताजी स्वर्गीय तारादत्त गुरुरानी की स्मृति में स्मृति पौध लगाया। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा।
Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Advertisement
 












