अनूठा पौधारोपण आंदोलन 400वे दिन जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 400वे दिन जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि पौधारोपण अभियान को 400 दिन पूरे हो गए। आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर डीडीहाट में अपने माता-पिता जी के आशीर्वाद के साथ विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। पूर्व प्रधानाचार्य तारादत्त गुरु रानी ने कहा कि पौधारोपण अभियान भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सभी को पौधारोपण कर इस अभियान को सफल करना चाहिए ।डॉक्टर आनंद उपाध्याय ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण ही भगवान की सच्ची पूजा है। हम सभी का कर्तव्य है कि पौधारोपण करें। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि आज 400 दिन पूरे होने पर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि 3 जुलाई 2024 से चले इस पौधारोपण अभियान में अभी तक 60000 ( साठ हजार )पौधों का रोपण किया जा चुका है जो कि देश में एक रिकॉर्ड है। उनके नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा। इसी क्रम में निगम के निदेशक मंडल द्वारा वर्ष 2018 के बाद के संविदा कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने, सातवें वेतनमान के तहत एसीपी का लाभ देने, 11% डीए का एरियर सहित भुगतान करने,सहित विभिन्न प्रकरणों का समाधान करने के लिए निगम प्रबंधन के साथ-साथ सचिव पर्यटन धीरज गर्ब्यांल का आभार प्रकट किया है । महासंघ के सभी प्पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि पूर्व में संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया ।वहीं कई समस्याओं का समाधान हुआ ।लेकिन मुख्य मांग समान कार्य का समान वेतन व नियमितीकरण का समाधान अभी तक नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए। रक्षाबंधन के साथ-साथ हुए पौधारोपण कार्यक्रम में लीलावती गुरुरानी डॉक्टर आनंद उपाध्याय डॉ ममता उपाध्याय निरंजना गुरुरानी हर्षित गुरुरानी नवल गुरुरानी जयश्री गुरुरानी, योगिता गुरुरानी पांडे अभिषेक उपाध्याय केतन उपाध्याय नरेंद्र सिंह निरंजन चूफाल उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में जिला व क्षेत्र पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, लागू हुई आदर्श आचार संहिता, नामांकन 11 अगस्त को मतदान 14 अगस्त को प्रस्तावित, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन तैयार, उम्मीदवारों को नियमों के पालन की सख्त हिदायत, आचार संहिता उल्लंघन पर होगी त्वरित कार्रवाई
Ad
Advertisement