राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 431वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 431वे दिन भी जारी रहा।
दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में आज पौधारोपण अभियान के 431 वें दिन।।।। मेरा पौधा मेरा परिवार।।। कार्यक्रम के तहत विद्यालयों को पौधारोपण से जोड़ने के क्रम में जिसमें छात्र-छात्राओं को पौधे अपने घर के परिसर में लगाने हेतु दिए जाते हैं। जिसका छात्र छात्रा वृक्ष बनने तक संरक्षण करेंगे।इसी क्रम में आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कनालीछीना में छात्र-छात्राओं व गुरुजनों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई ।प्रत्येक छात्र को दो दो पौधे कुल 300 पौधों का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश चंद्र जोशी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से छात्र छात्राओं को जोड़ना एक नई पहल है ।और यह आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण पहल होगी। उन्होंने दिनेश गुरु रानी की इस मुहिम की सराहना की। कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल सामाजिक कार्यकर्ता योगेश कन्याल डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के गुरुजन व कर्मचारी उपस्थित रहे।दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनकी विद्यालयों को पौधारोपण से जोड़ने की मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पौधे विपिन जोशी के सहयोग से मुख्य उद्यान अधिकारी द्वारा दिए जा रहे हैं।