अनूठा पौधारोपण अभियान 408वे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 408 वे दिन भी जारी रहा।
दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में अभियान के 408 वे दिन पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया गया और पूर्व में लगाए गए पौधों की देखभाल की गई । इस अवसर पर गोविंद कापड़ी उमेश कापडी नरेंद्र सिंह विजय ओली उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।
Advertisement
















Advertisement