उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 428 वें दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 428 वें दिन भी जारी रहा।
दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में अभियान के 428 वे दिन।।। मेरा पौधा मेरा परिवार।।। कार्यक्रम के तहत विद्यालयों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी जोड़ने के कार्यक्रम के तहत डीडीहाट के नैनपापू के पन्चमोड बालाजी मंदिर परिसर में ग्रामीणों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ा गया ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण को दो-पौधे माल्टाव नींबू के दिए गए। 300पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण इन पौधों को अपने घर के परिसर में रोपित करेंगे ।और वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में भी पौधा रोपण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नैनपापू के पूरन सिंह पानूने कहा कि दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए की जा रही मुहिम से ग्रामीणों को भी जोड़ने का स्वागत करते हुए कहां कि इससे ग्रामीणों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आएगी और जंगल भी बचेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता कुंडल सिंह कन्याल ने कहा कि पंचमोड बालाजी मंदिर को भव्य बनाया जा रहा है साथ ही परिसर में पौधारोपण भी किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कन्याल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रखे जाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम से सभी ग्रामीण उत्साहित रहे। दिनेश गुरु रानी ने पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य उद्यान अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता विपिन जोशी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके माध्यम से ही पौधे उपलब्ध कराए गए।।जिन्हें ग्रामीणों को वितरित किया गया ।दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नैनपापों की ग्राम प्रधान धाना देवी, पूरन सिंह पानू, मनोहर पुजारी ,कुंवर पुजारी, मनोज ,डिगर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल, कुंडल सिंह कन्याल प्रदीप कन्याल व भनडा के ग्राम प्रधान शंकर सिंह कन्याल उपस्थित रहे।