राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण अभियान 427वे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण अभियान 427वे दिन भी जारी रहा। दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में अभियान के 427 वें दिन ।।।।मेरा पौधा मेरा परिवार।।। कार्यक्रम के तहत विद्यालयों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने की मुहिम के तहत आज राजकीय इंटर कॉलेज सिंगाली के छात्र-छात्राओं व गुरुजनों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय शपथ दिलाई गई। प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपने घरों के परिसर में लगाने हेतु माल्टा, कागजी नींबू, व संतरा के दो- दो पौधे कुल 300 पौधे पौधेदिए गए। साथ ही छात्र-छात्राओं व गुरुजनों ने विद्यालय परिसर में भी पौधा रोपण किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं पौधों का रोपण करने के साथ-साथ उसकी देखरेख कर उसकी प्रगति अपने गुरुजनों को बताएंगे। इससे जहां छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेम जागेगा वहीं उनकी देखरेख से पौधे व जंगल भी बचेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज पंत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पौधारोपण के माध्यम से जोड़ने की यह नई मुहिम है जो लाभकारी होगी उन्होंने दिनेश गुरु रानी का आभार प्रकट किया कि उनके द्वारा सराहनीय पहल की गई ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा दिनेश गुरुरानी को शोल उड़ाकर सम्मानित किया गया। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि मुख्य उद्यान अधिकारी के सहयोग व विपिन जोशी के प्रयास से उन्हें पौधे उपलब्ध हुए जिसे उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कन्याल, डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह व विद्यालय के गुरुजन व स्टाफ द्वारा दियागया।















