केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है: प्रदीप दुम्का
नैनीताल l आम आदमी पार्टी नैनीताल नगर इकाई के नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही अग्निपथ योजना से उतराखण्ड राज्य और समूचे देश के नौजवानों के हितों पर भारी कुठाराघात और नौजवानों के साथ उनके भविष्य के लिए खिलवाड़ बताया
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार दुम्का , शाकिर अली, महेश आर्यों ने इस योजना का विरोध करते हुए कहा कि उतराखंड जैसे सैनिक बहुल राज्य के नौजवानों के लिए ये योजना उनके सपनों में पानी फेरने जैसा है, क्योंकि सीमावर्ती राज्य होने के कारण उतराखंड का इतिहास रहा है, देश में सबसे अधिक सैनिक देने वाला राज्य रहा है, और राज्य के नौजवानों की भी परम्परा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करनी की रही है, और प्रति वर्ष हजारों नौजवान सेना में भर्ती होने के लिए हाड़ तोड़ मेहनत करते हैं, ऐसे में केद्र का ये तुगलकी फैसला उतराखंड राज्य के नौजवानों के साथ साथ पूरे देश के नौजवानों के साथ एक खिलवाड़ मात्र है, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश के नौजवानों से शांति पूर्वक आंदोलन चलाने की अपील की है,
पार्टी नेताओं ने कल हल्द्वानी में नौजवानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज की भी कड़े शब्दों में निदां की है








