कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा तिरंगा यात्रा का जश्न मनाया गया जिसमें सभी स्वतंत्र संग्राम सेनानियों को नमन किया गया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा तिरंगा यात्रा का जश्न मनाया गया जिसमें सभी स्वतंत्र संग्राम सेनानियों को नमन किया गया तथा उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई । देश के जवानों को धन्यवाद दिया गया । इस अवसर पर कुलपति प्रॉफ दिवान सिंह रावत ने कहा कि देश को आजाद कराने में हमारे स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों का योगदान हम सब को प्रेरित करता की की हम मिल कर देश को आगे ले जाए तथा तथा हर नागरिक की जिम्मेदारी की देश के विकास में योगदान करे । इस अवसर पर कुलपति को तिरंगा भेट किया गया तथा इंडिया टुडे में 27 रैंक आने पर शॉल उड़ाकर तथा गणेश जी भेट कर सम्मानित भी किया गया ।डीएसबी परिसर में आज तिरंगा यात्रा में विद्यार्थियों ने सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा प्रस्तुत किया तथा राष्ट्र गान किया । इस अवसर पर डी एस डबलु प्रॉफ संजय पंत ने सभी को बधाई देते हुए धन्यवाद किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी ने नैनीताल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्याम लाल वर्मा जी , बाके लाल कंसल जी डूंगर सिंह बिष्ट जी के योगदान को बताया। तिरंगा यात्रा में वन्दे मातरम , जय हिंद तथा भारत माता की जय के नारे लगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल ने भी परिसर में तिरंगा यात्रा निकाली इग्नू डीएसबी परिसर ने भी तिरंगा निकाली । एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत आज आर्ट्स सेमिनार हॉल में भाषण ,क्विज , पोस्टर ,निबंध , लोगू प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । भारी वर्षा के बावजूद विद्यार्थियों में देश भक्ति का जोश रहा । आज के तिरंगा यात्रा में प्रॉफ नीलू लोदियाल ,डॉ रीना सिंह , प्रॉफ आशीष तिवारी ,प्रॉफ सुषमा टमटा , प्रॉफ नन्द गोपाल साहू ,डॉ अशोक कुमार ,, डॉ मोहित सनवाल ,डॉ अशोक कुमार म्यूजिक ,lडॉ दीपिका पंत ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ निधि वर्मा साह ,डॉ नंदन मेहरा , सहित विशाल ,लता , वसुंधरा , अरनब सहित रानी लक्ष्मी बाई ,गौर देवी तथा के पी हॉस्टल के विद्यार्थी आदि शामिल रहे ।

Advertisement