व्यापारिक संगठनों ने कोतवाली का किया घेराव

नैनीताल। मल्लीताल कोतवाली बीते कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों मे बनी हुई है। नगर के व्यापारिक संगठन कई बार विभिन्न मुद्दों को लेकर कोतवाली का घेराव कर चुके हैं।वहीं शनिवार को होटल स्वामी की मांग को अनदेखा करने के विरोध में व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव किया। बग्गड़ में होटल ओकनट स्वामी हर्ष छावड़ा ने कहा कि गाजियाबाद से दो दिन के लिए 12 लोगों का एक ग्रुप उनके होटल में रुका हुआ था और उन्होंने होटल का 65 हजार का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया गया।जो प्रक्रिया में चल रहा था लेकिन उनके अकाउंट में आया नहीं था। फिर अचानक ग्रुप होटल छोड़कर भाग चुका था। होटल स्वामी ने उनका पीछा कर उनको बारापत्थर में रोक लिया और एक लिखित शिकायत लिखते कोतवाली पहुंचे लेकिन कोतवाल ने उनके ऊपर कोई कार्रवाई करने के बजाय उनको जाने दिया गया।जिसको लेकर नगर के सभी व्यापारिक संगठन एकत्र होकर शनिवार को कोतवाल का घेराव करने पहुंचे।काफी देर तक जुबानी झड़प के बाद कोतवाल ने आश्वासन दिया कि अगर 72 घंटे के अंदर पैसे अकाउंट में नहीं आएंगे तो उसका भुगतान कोतवाल स्वयं करेंगे। इस दौरान होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी,मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल,मारुति साह,जीनू पांडे,मनोज जगाती,राजेश वर्मा,सुमित जेठी,सूरज पांडे आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement