हरियाणा के पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस से की अभद्रता
नैनीताल।हरियाणा से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा कर दिया। जब पुलिस ने पर्यटकों को वाहन हटाने को कहा तो उन्होंने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी। इसी बीच पर्यटकों का स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। इस पर पर्यटकों ने एक युवक को पीट दिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार को हरियाणा से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक वन वे माल रोड में अपना वाहन लेकर चले गए और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा कर दिया। जब पुलिस ने पर्यटकों को वाहन हटाने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी। इसी बीच पर्यटकों का मौके पर मौजूद लोगों से विवाद हो गया। पर्यटकों ने पुलिस के सामने ही लोगों से अभद्रता कर मारपीट शुरू कर दी। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि भिवानी हरियाणा निवासी पर्यटक हर्ष के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर सकत हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
Advertisement








