पर्यटकों ने नो पार्किंग जोन में पार्क गाड़ी में लगा जैमर तोड़ा

नैनीताल।नैनीताल में पर्यटक गतिविधियां शुरू होने के साथ ही पर्यटकों द्वारा अराजकता करने के मामले भी सामने आने लगे हैं। माल रोड में पार्क कार में पुलिस ने जैमर लगाया तो पर्यटकों ने जैमर ही तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ भी पर्यटक अभद्रता करने लगे। इसके बाद पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

वही रविवार को एसओ रोहिताश सिंह सागर ने माल रोड में कई वाहन पार्क देखे तो उनमें जैमर लगवा दिया। इसके बाद पुलिस टीम चेंकिंग के लिए रूसी बाईपास की ओर चली गई। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ युवकों द्वारा दो वाहनों में लगाया गया जैमर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद एसओ समेत अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि पर्यटक एक वाहन से जैमर तोड़ चुके थे। जबकि दूसरे वाहन में लगा जैमर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जब पुलिस कर्मियों ने युवकों को रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस कर्मियों से ही भिड़ गए। जब एसओ ने युवकों को कड़ी फटकार लगाई तो वे शांत हुए। एसओ ने बताया कि दोनों वाहन चालक एमपीआई लखनऊ निवासी हिमांशु सिंह और इंदिरानगर रायबरेली निवासी अमरनाथ का 83 पुलिस एक्ट के तहत पांच-पांच हजार का चालान किया गया है। दोनों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कैबिनेट में संविदा दैनिक वेतन कर्मचारियों की नियमितीकरण संबंधी प्रकरण पर प्रस्ताव पारित करने पर आभार जताया
Ad
Advertisement