पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा, छह गंभीर
- पुलिस ने रेस्क्यू कर हल्द्वानी भिजवाया
नैनीतालः शहर के समीपवर्ती आमपड़ाव ज्योलीकोट क्षेत्र में पर्यटकों का वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को हल्द्वानी अस्पताल भिजवा दिया है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम ज्योलीकोट पुलिस को सूचना मिली कि आमपड़ाव के पास एक वाहन खाई गिर गया है। सूचना पर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क से करीब 300 मीटर खाई की ओर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था। चोटिल पर्यटक वाहन के भीतर और बाहर पड़े कराह रहे थे। करीब एक घंटे तक रेस्क्यू. अभियान चलाकर पुलिस ने पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला। चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पर्यटकों का वाहन संख्या यूपी- 25बीई – 6832 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। घायलों में चार पुरूष और दो महिलाए शामिल है। सभी घायल बेहोशी की हालत में थे, जिससे उनसे पूछताछ नहीं की जा सकी। सभी को एंबुलेंस से उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया गया है।
Advertisement